×

पाकिस्तान मिशन और लूथरा की बेटी की कहानी! 'वॉर 2' ट्रेलर में छिपा है जाने क्या रहस्य 

 

इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही 'वॉर 2' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. 2019 में आई 'वॉर' ऋतिक को एक ऐसे अवतार में लेकर आई थी, जिसमें उन्हें देखकर दर्शक क्रेजी हो गए. उनके साथ टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने ऐसा माहौल बनाया कि 'वॉर' 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. तभी से जनता को इसके सीक्वल का इंतजार बेसब्री से था. इस बार ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर को लेकर आई 'वॉर 2' का ट्रेलर भी अब जनता के सामने है. लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर ऋतिक के डार्क अंदाज, जूनियर एनटीआर की एनर्जी और कियारा आडवाणी के एक्शन अवतार की चर्चा करने लगे हैं. 'वॉर 2' के ट्रेलर में फिल्म की कहानी या कनफ्लिक्ट नहीं रिवील किया गया है. लेकिन असल में इस ट्रेलर में कुछ दिलचस्प चीजें छुपी हैं, जो बहुत गौर से देखने पर ही मिलेंगी. आइए बताते हैं 'वॉर 2' के ट्रेलर में वो 5 चीजें जो शायद आपकी नजरों से मिस हो गई होंगी... 

पाकिस्तान में कबीर
'वॉर 2' के ट्रेलर से पता चलता है कि ऋतिक का किरदार कबीर, अब एक ऑफिसर से ज्यादा एक पक्के स्पाई वाले अवतार में नजर आने वाला है. ये स्पाई परछाइयों में रहने वाला एक ऐसा अवतार बनने वाला है जिसकी पहचान किसी को नहीं पता. वो बस अंडरकवर रहकर पूरी दुनिया में भारत के लिए एक बड़े मिशन को अंजाम दे रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में जब कबीर को दुनिया भर में अपने मिशन के लिए छिपते-लड़ते दिखाया गया है, उसी दौरान एक शॉट झट से निकल जाता है. इस शॉट में ऋतिक पठानी कुर्ता-सलवार पहने, गले में ताबीज पहने एक ऐसी बाजार टाइप जगह पर हैं जिसे देखकर आपको फिल्मों में पाकिस्तान के बाजारों और गलियों के विजुअल्स याद आते हैं. इस बाजार में दुकानों पर उर्दू में लिखे साइन बोर्ड्स भी हैं और पूरी सेटिंग वैसी है जैसा आपको 'बजरंगी भाईजान' या दूसरी फिल्मों में पाकिस्तान नजर आता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋतिक का किरदार 'वॉर 2' में अपने मिशन के लिए ही पाकिस्तान में भी पहचान बदलकर रहता दिख सकता है. 
 
पहली नॉन-पाकिस्तानी फीमेल एजेंट 
कियारा आडवाणी का ऋतिक के साथ फाइट सीन 'वॉर 2' के ट्रेलर में हाईलाइट किया गया है. ट्रेलर में आगे उन्हें वर्दी में भी दिखाया गया है और वो सैल्यूट करती नजर आ रही हैं. जो कैप उनकी वर्दी का हिस्सा है उसपर लिखा है 'स्काई फोर्स'. फिल्मों में किसी फोर्स का नाम डायरेक्ट दिखाने से कई बार विवाद हो जाते हैं, शायद इसीलिए इस फोर्स का नाम 'इंडियन एयर फोर्स' दिखाने की बजाय 'स्काई फोर्स' रखा गया है. 

मगर क्या आपने ध्यान दिया कि 'एक था टाइगर' से शुरू होकर 'पठान' तक आ चुके स्पाई यूनिवर्स की लीडिंग फीमेल स्पाई अभी तक पाकिस्तानी थीं. स्पाई-यूनिवर्स की 'टाइगर' सीरीज में कटरीना कैफ ने पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आई.एस.आई. की स्पाई जोया का किरदार निभाया था. 'पठान' में दीपिका पादुकोण का किरदार रुबीना मोहसिन उर्फ रुबाई भी पाकिस्तानी एजेंट ही थी. 'वॉर' में वाणी कपूर का निभाया फीमेल लीड किरदार पाकिस्तानी नहीं था, लेकिन वो एजेंट भी नहीं थीं. फिल्म में वाणी ने एक डांसर का किरदार निभाया था, जिसे कबीर (ऋतिक) अपने मिशन के लिए 'सिविलियन एसेट' की तरह यूज करता है.   

कर्नल लूथरा का गेम ओवर 
'वॉर 2' के ट्रेलर में आशुतोष राणा का किरदार, कर्नल लूथरा एक जगह कैद में फंसा हुआ नजर आ रहा है. ट्रेलर में कर्नल लूथरा, कबीर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं. यानी कबीर जरूर कुछ डार्क चीजें कर रहा है, जिससे लोगों में ये इम्प्रेशन जा रहा है की वो तो देश का गद्दार है, जैसा पहली फिल्म में भी हुआ था. 

कर्नल लूथरा पूरे ट्रेलर में जिस तरह कबीर के कब्जे में हैं, उसे देखकर लगता नहीं कि वो बचकर निकलने वाले हैं. बल्कि ये भी हो सकता है कि शायद लूथरा को ही फिल्म में कुछ नेगेटिव करते रिवील किया जाए. 'वॉर 2' जब बन रही थी तब खबर आई थी कि अनिल कपूर एक नए किरदार में, इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. 

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनिल कपूर का किरदार रॉ का चीफ होगा लेकिन ट्रेलर में अनिल कपूर तो कहीं हैं नहीं. शायद उनका किरदार फिल्म के लिए बचा कर रखा गया है और वो कर्नल लूथरा की मौत के बाद इस ऑर्गनाइजेशन के नए चीफ होंगे. 

कियारा का पारिवारिक मामला
'वॉर 2' के ट्रेलर में कियारा के एक बहुत छोटा सा शॉट है जिसमें वो 'स्काई फोर्स' की वर्दी पहने सैल्यूट कर रही हैं. इस सीन को बहुत गौर से और थोड़ा सा तकनीकी ज्ञान लगाकर देखने पर नजर आता है कि कियारा के किरदार का सरनेम भी लूथरा है. शायद उनका पहला नाम काव्या है. फिल्मों में एक जैसे दो सरनेम संयोग से नहीं होते. यानी पूरा चांस है कि कहानी में कियारा, कर्नल लूथरा की बेटी का किरदार निभा रही हों. ऋतिक के साथ उनकी लव स्टोरी, कबीर के पास्ट का हिस्सा है और ये तीनों किरदारों की इक्वेशन में इमोशन का तड़का लगाने वाला प्लॉट होगा.