तिहाड़ जेल के अंदर से Jacqueline Fernandez को सुकेश करता था कॉल, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर हुआ ये खुलासा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लेकर इन दिनों खबर सामने आ रही है कि उनको बीते दिन ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। अभिनेत्री से बीते दिनों पूछताछ की गई और कई बड़े खुलासे भी इस दौरान हुए हैं। जैकलीन फर्नांडिस ने बीते दिनों ईडी के अधिकारियों को अपना बयान दर्ज कराया है।
पूछताछ के बाद ये पता चला है कि 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाला सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को कॉल करता था। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि, तिहाड़ जेल के अंदर से अभिनेत्री को कॉल करता था।
इस खास शख्स को बहुत मिस कर रही हैं Malaika Arora, कहा अकेला महसूस कर रही
समंदर किनारे हॉट पोज दे रही Sunny Leone, बिकिनी पहन इंटरनेट का बढ़ाया पारा
जैकलीन फर्नांडिस से फोन पर बात करते हुए सुकेश अपनी पहचान छिपाकर किसी ओहदे दार व्यक्ति के तौर पर खुद को पेश करता था। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, जब अभिनेत्री सुकेश के झांसे में आई थी।
तो सुकेश उनको महंगे गिफ्ट, टॉफी, चॉकलेट और फूल भेजा करता था। लेकिन उस वक्त जैकलीन फर्नांडिस ये नहीं समझ पाई थी कि तिहाड़ जेल के अंदर कैद आरोपी सुकेश इस वारदात को अंजाम दे रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसियों के पास सुकेस के 24 से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। जिसमे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया था। इसमे पाया गया है कि जैकलीन फर्नांडिस सुकेस के झांसे में आ गई थी।