×

श्याम बेनेगल की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि

 

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल की पुण्यतिथि मंगलवार को है। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर निर्देशक की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "श्याम बेनेगल की पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते हैं।"

जैकी श्रॉफ अक्सर पुरानी हस्तियों को याद करते रहते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारतीय सिनेमा को कई शानदार कलाकार दिए, जिनमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, और स्मिता पाटिल जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

जवाहरलाल नेहरू और सत्यजीत रे पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के अलावा, उन्होंने दूरदर्शन के लिए धारावाहिक 'यात्रा,' 'कथा सागर,' और 'भारत एक खोज' का भी निर्देशन किया।

निर्देशक दक्षिण भारतीय ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बचपन से ही फिल्मों का शौक रखने वाले श्याम ने मात्र 12 साल की उम्र में अपने पिता के कैमरे से पहली छोटी फिल्म बनाई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने विज्ञापन जगत में काम शुरू किया और सैकड़ों डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाईं, लेकिन असली पहचान उन्हें 1970 के दशक में फीचर फिल्मों से मिली।

निर्देशक ने 'जुबैदा', 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा', 'नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगॉटेन हीरो', 'मंडी', 'आरोहन', 'वेलकम टु सज्जनपुर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं, फिल्म जगत में योगदान के लिए निर्देशक को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है, जिनमें पद्मश्री, पद्म भूषण और कई नेशनल अवॉर्ड शामिल हैं। बेनेगल को 2005 में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया।

निर्देशक लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 23 दिसंबर 2024 को 90 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था।

--आईएएनएस

एनएस/एएस