×

शत्रुघ्न सिन्हा ने सुभाष घई को खास अंदाज में जन्मदिन की दी बधाई, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

 

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक मैसेज लिखा। उन्होंने सुभाष घई को 'प्रिय दोस्त' और 'एफटीआईआई' (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के दिनों का करीबी दोस्त बताया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "शानदार फिल्ममेकर और मास्टर 'शो मैन' सुब्रह्मण्यम घई को ढेरों शुभकामनाएं। आने वाले साल आपके लिए सफलता, अच्छी सेहत, खुशी, समृद्धि, और हमेशा खुशियां लेकर आएं।"

उन्होंने सुभाष घई की पत्नी और बेटियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "रहीं भाभी और आपकी प्यारी बेटियां मेघना और मुस्कान को भी मेरा दिल से नमन।"

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के इस पोस्ट से दोनों के लंबे रिश्ते और दोस्ती साफ नजर आती है कि दोनों एक दूसरे के साथ मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं।

शत्रुघ्न और सुभाष घई इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। दोनों ने कालीचरण, खान दोस्त और विश्वनाथ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की दोस्ती एफटीआईआई के दिनों से है, जब वे साथ पढ़ते थे और संघर्ष के दौर से गुजरे थे।

सुभाष घई की फिल्में 'कालीचरण', 'हीरो', 'सौदागर', 'खलनायक', और 'तौहीन' ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया। साथ ही, उन्होंने कई सुपरस्टार्स को लॉन्च किया और अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयां छुईं।

उनके द्वारा लॉन्च की गई लगभग हर हीरोइन का नाम 'एम' अक्षर से शुरू होता था, जैसे फिल्म 'हीरो' में मीनाक्षी शेषाद्री, 'राम-लखन' में माधुरी दीक्षित, 'सौदागर' में मनीषा कोइराला और 'परदेस' में महिमा चौधरी। सुभाष घई का मानना था कि यह अक्षर उनके लिए लकी है और इसके कारण उनकी फिल्मों में हीरोइनों की चमक और सफलता दोनों बनी रहती थीं। उन्होंने न सिर्फ हीरोइनों को स्क्रीन पर पेश किया, बल्कि कई नए चेहरे भी इंडस्ट्री में लाए, जो बाद में बड़े नाम बन गए।

दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा भी एक दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने 'कालीचरण' जैसी सुभाष घई की पहली बड़ी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी