×

बेटे Aryan Khan के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती रहती Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan, देखें तस्वीरें

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। बता दें कि, आज उन्होंने अपनी जिंदगी के 51 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने गौरी खान को अपने अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी खान की तस्वीर शेयर करते हुए स्पेशल नोट लिखा और उनको जन्मदिन की बधाई दी है।

इसी के साथ सुहाना खान ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। हालांकि इस बार गौरी खान का जन्मदिन कुछ खास नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरूख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। बीते गुरूवार की शाम को ही मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

ऐसे में जाहिर है कि खान परिवार के लिए ये दिन कितने मुश्किल भरे है। गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इन दोनों की अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। गौरी खान अपने बेटे से आर्यन से बहुत प्यार करती है। अब जब आर्यन खान न्यायिक हिरासत में हैं तो जाहिर है कि गौरी खान को मन नहीं लग रहा होगा।

आर्यन खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें इस लेख में लेकर आए है जिसमे आप देख सकते हैं कि, इन दोनों मां-बेटे के बीच कितनी अच्छी बॉडिंग है। शाहरुख खान और गौरी खान का बेटा अपने मां-बाप का बचपन से ही आंखों का तारा है। इन तस्वीरों से देख कर ये साफ जाहिर होता है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का उनके बेटे आर्यन खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है।