×

इन दो अभिनेत्रियों की वजह से Sanjay Leela Bhansali ने बंद की फिल्म इंशाअल्लाह

 
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमे उनकी अगली फिल्म इंशाअल्लाह भी शामिल है। पिछले दिनों संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंशाअल्लाह का ऐलान किया था जिसमे सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्ट करने की बात की जा रही थी। ये एक मेगा बजट की फिल्म है जिसके लिए फैंस भी ऐलान के बाद उत्साहित हैं। हालांकि पिछले काफी समय से इस फिल्म को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे सुनने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि, पिछले दिनों खबर थी कि, सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच मनमुटाव की वजह से ये फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई। सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने कभी भी इस विवाद को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि अब खबर आ रही है कि इंशाअल्लाह क्यों बंद हुई ये एक बड़ा सवाल है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, सलमान खान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सामने दो ऐसी शर्ते रखी थी जिसकी वजह से ये फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं आई।

खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म में तो शर्ते रखी थी जिसके अनुसार सुष्मिता सेन का एक स्पेशल डांस नंबर रखने के लिए कहा था और दूसरी शर्त ये थी कि अभिनेत्री डेजी शाह का फिल्म में कैमियो रोल हो। भंसाली को सलमान खान की ये दोनों शर्तें पसंद नहीं आई जिसके बाद फिल्म को बंद करने का फैसला ले लिया गया।

बता दें कि, संजय लीला भंसाली बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे डायरेक्टर है जो अपनी फिल्मों में किसी दूसरे की दखलअंदाजी नहीं सुनते है। जिसकी वजह से संजय ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया और वो इन दिनों हीरा मंडी, गंगूबाई काठियावाड़ी और बैजू बावरा जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।