×

Salman Khan, COVID-19: सलमान खान के घर तक पहुंचा कोरोना वायरस, इन लोगों को हुआ संक्रमण

 

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के घर तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी ए​हतियात और सतर्कता बरतने के बाद भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स के घर तक कोरोना वायरस का कहर पहुंच चुका है। अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबरों को कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि होने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में इस बात की जानकारी लगते हुए सलमान खान ने अपने परिवार के साथ खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं संक्रमित स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस वक्त की आई खबरों के अनुसार सलमान खान को जैसे ही स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने का पता चला उन्होंने सबसे पहले उनके इलाज की व्यवस्था की। जब मार्च के महीने में देश में कोरोना वायरस का कहर की शुरूआत हुई थी तो सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट से दूर पनवेल​ स्थित फार्म हाउस पर पहुंच गए थे। यहां पर उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। लेकिन बाद में महाराष्ट्र सरकार से फिल्मों की शूटिंग इजाजत करने के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे की शूटिंग शुरू की थी। अब उनके ड्राइवर और दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। इससे पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसमे अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या जैसे नाम शामिल है। आमिर ख़ान के स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। लेकिन उनके परिवार का टेस्ट निगेटिव आया था।

Salman Khan, COVID-19: सलमान खान के घर तक पहुंचा कोरोना वायरस, इन लोगों को हुआ संक्रमण

Amitabh Bachchan Jhund: अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड पर आई बड़ी मुसीबत, कोर्ट ने बैन हटाने से किया साफ इंकार

Shahrukh khan Salman khan: अर्पित की शादी के दिन खत्म हुई थी सलमान खान और शाहरूख खान की दुश्मनी, जाने पूरा मामला