Saif Ali Khan HBD पति सैफ को इस खास अंदाज में Kareena Kapoor ने दी जन्मदिन की बधाई, वायरल तस्वीर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के नवाब यानी अभिनेता सैफ अली खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान ने आज अपनी जिंदगी के 51 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर जाहिर है कि सैफ अली खान को उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई कलाकारों ने अपने अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
अब इसी बीच उनकी दूसरी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी अपने पति को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सैफ अली खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी है।
जिसमें अभिनेत्री ने अपने पति सैफ को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, जन्मदिन की मुबारक हो मेरे प्यार और मेरी जिंदगी। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री करीना कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है। एक तस्वीर में सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक दूसरे के साथ स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जबकि दूसरी तस्वीर में करीना अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही है। जिसमे उनका छोटा बेटा जेह और बड़ा बेटा तैमूर अली खान के साथ सैफ अली खान भी दिखाई दे रहे हैं। करीना कपूर के परिवार की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन ही करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान का जन्मदिन मनाने के लिए वेकेशन पर निकल चुकी थी। इस वक्त सैफ, करीना और उनके दोनों बच्चे मालदीव में वेकेशन का लुत्फ उठा रहे है।