Sai Srinivas Bellamkonda बॉलीवुड में मारने वाले है धमाकेदार एंट्री, इस फिल्म के रीमेक आएगे नज़र
साउथ फिल्मो और कलाकारों को अब पुरे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगे है। जिसके चलते साउथ की काफी सुपरहिट फिल्मो का बॉलीवुड इ रीमेक बनाया जाता रहा है। वही साउथ फिल्मो के दमदार कलाकारों ने बॉलीवुड में काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रभास के बाद अब एक और दमदार कलाकार बॉलीवुड के गलियारों में कदम रखने जा रहा है।
तेलुगू फिल्मो के जाने माने स्टार में से एक साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे है। वही फिल्म की बात की बात की जाए तो एस।एस। राजामौली के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘छत्रपति’ के हिंदी रिमेक में साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा काम करते हहुए नज़र आने वाले है। वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर की बात की जाए तो पेन स्टूडियो के मालिक जयंती लाल गढ़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है।
इस फिल्म को लेकर जयंती लाल ने बात करते हुए कहा – इस फिल्म की कहानी काफी शानदार है। हम इस फिल्म के लिए साउथ का एक बड़ा सुपरस्टार चाहिए था। जिसके लिए हमारे जेहन में साईं श्रीनिवास नाम आया। हम इस फिल्म में कई बदलाव करने वाले है। ये फिल्म अभी तक हमारे प्लान के मुताबिक चल रही है। इस फिल्म को लेकर पेन स्टूडियोज के तरफ से एक बड़ा लैटर भी जारी किया गया।
अब देखना होगा साउथ की ये फिल्म और एक्टर बॉलीवुड में कामयाब हो पाते है या फिर नहीं। आपको बड़ा से इस फिल्म ने प्रभास को एक बहुत बड़ा स्टार बना दिया था। साउथ फिल्मो के फेंस इस खबर के सामने आने के बाद काफी उत्साहित है। आप इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित है निचे कमेन्ट कर के जरुर बताए।