×

Rocketry trailer: रिलीज होते ही सुर्खियों में छाया फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट का धांसू ट्रेलर, शाहरूख खान की दिखी झलक

 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आर माधवन पिछले काफी समय से अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। अभिनेता का ये प्रोजेक्ट उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने हुए थे। अब अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आर माधवन की अगली रिलीज फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट है। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अगर हम फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट के ट्रेलर की बात करें। तो ये काफी शानदार है। इसमें बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान भी नजर आएंगे। अभिनेता आर माधवन ने रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट फिल्म में नंबी नारायण का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनको जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। आपको बता दें कि ये रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट फिल्म एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें अभिनेता शाहरुख खान एक पत्रकार का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। जो नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने में उनकी मदद करते हैं। रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी ज्यादा शानदार है। जिसमें अभिनेता आर माधवन का भी दमदार अवतार दिखाई दिया है। रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट ट्रेलर रिलीज होने के बाद आर माधवन के चाहने वाले उनकी फिल्म की रिलीज की इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इसमें अभिनेता शाहरुख खान की भी झलक देखने को मिली है। अभिनेता आर माधवन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। महेश बाबू से लेकर कंगना रनौत तक ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। याद दिला दें कि आर माधवन ने ही इस फिल्म को लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। आर माधवन की यह फिल्म छह भाषाओं (अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में एक साथ रिलीज की जाएगी।

Rocketry trailer: रिलीज होते ही सुर्खियों में छाया फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट का धांसू ट्रेलर, शाहरूख खान की दिखी झलक

Dia Mirza announces pregnancy: गुडन्यूज, दीया ने किया प्रेग्नेसी का ऐलान, जल्द मां बनने वाली हैं अभिनेत्री

Alia Bhatt: रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट आई कोरोना वायरस की चपेट में, खुद को क्वारंटीन