×

पहले हफ्ते ही बॉक्स आफिस पर फुस्स हुई Ranveer Singh की फिल्म 83, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 को बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म 83 को लेकर पिछले काफी समय से बज दिखाई दे रहा था, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि ये बॉक्स आफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म 83 को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं और इन 5 दिनों में फिल्म ने 60.70 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि, फिल्म 83 ने पांचवे दिन सिर्फ 6.70 करोड़ रुपए की कमाई की है। तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म 83 की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जर्सी की रिलीज डेट टलने से फिल्म 83 के पास 1 हफ्ते का समय और है। ये 83 के पास आखिरी मौका है अपने खाते में कुछ रुपए और जोड़ने का।

इसी के साथ तो बताया गया कि, फिल्म ने 5 दिन में 60.99 करोड़ रूपए की कुल कमाई की है। फिल्म 83 ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 12.64 करोड रुपए, शनिवार को 16.95 करोड़, रविवार को 17.4 करोड़, सोमवार को 7.29 करोड़ और मंगलवार को 6.70 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म का अब तक का कुल कारोबार 60.90 करोड़ है। फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।