'रेलिया बैरन' गाने पर रानी चटर्जी ने बिखेरा जलवा, परिवार संग ट्रेन के सफर पर निकलीं भोजपुरी क्वीन
मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने फैंस के लिए मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रानी प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार संग नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी मां और एक लड़की है। रानी ने वीडियो के साथ 'रेलिया बैरन' गाना ऐड किया। यह गाना ट्रेन और सफर से जुड़ी भावनाओं को खूबसूरती से बयां करता है।
उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "सफर और खूबसूरत होता है, जब अपने साथ हो। ट्रेन का सफर फिर एक बार।"
'रेलिया बैरन' एक फोक सॉन्ग है, जो एक पत्नी की भावनाओं पर आधारित है, जिसका पति कमाई के लिए शहर जाने वाला है। यह गाना कई भोजपुरी गायकों ने गाया है।
अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं और दर्शकों के बीच अच्छी पहचान रखती हैं। इसी के साथ ही वे फिटनेस पर पूरा ध्यान रखती हैं। वहीं, अक्सर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब से हिट फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन टूटे ना', और 'चोर मचाए शोर' जैसी फिल्में शामिल हैं।
रानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में खतरनाक स्टंट करती दिखी थीं।
अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'परिणय सूत्र' रिलीज हो चुकी है और कुछ फिल्में रिलीज होने के लिए बाकी हैंं, जिनमें 'यूपी वाली बिहार वाली' समेत कई फिल्में शामिल हैं।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम