×

राहु-केतु से डरने की जरूरत नहीं, एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाएगी वरुण और पुलकित सम्राट की जोड़ी

 

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। 'फुकरे' फिल्म में एक्टर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। यह जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'राहु–केतु' के जरिए धमाल मचाने आ रही है। फिल्म के रिलीज से पहले वरुण और पुलकित ने आईएएनएस के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के टाइटल से लेकर शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया।

एक्टर वरुण शर्मा ने कहा, "फिल्म का टाइटल 'राहु–केतु' सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि करियर और दोस्ती के यादगार पल दिलाने वाला प्रतीक है। मैंने और पुलकित ने एक-दूसरे के साथ दस साल से ज्यादा समय बिताया है और यह हमारी पांचवीं फिल्म है। जैसे राहु और केतु हमेशा हमारे जीवन में चलते रहते हैं। वैसे ही हमारी दोस्ती और काम करने का सफर भी बेहद खूबसूरत तरीके से आगे बढ़ रहा है।"

फिल्म स्क्रिप्ट को लेकर वरुण ने कहा, '''राहु–केतु' केवल दर्शकों को हंसाने वाली फिल्म नहीं है। इसके साथ ही इसमें एक संदेश भी छिपा है। फिल्म के लेखक और निर्देशक विपुल विग ने कहानी में इस तरह की परतें डाली हैं कि दर्शक फिल्म देखकर हल्का महसूस करेंगे। हंसते-हंसते खुद को और अपने कर्मों को भी समझ पाएंगे। इस फिल्म के जरिए नया साल हंसी और पॉजिटिविटी के साथ शुरू करने का मौका मिलेगा।''

पुलकित सम्राट ने कॉमेडी को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ''कॉमेडी किसी भी अन्य जॉनर की तरह ही चुनौतीपूर्ण होती है। हर सीन में मेहनत लगती है और सही समय पर हंसी लाना बहुत मुश्किल होता है।''

वहीं पुलकित ने कहा, ''वरुण से मैंने बहुत कुछ सीखा है, खासकर टाइमिंग के मामले में। उसके साथ काम करने से मेरी कॉमिक स्किल्स और परफॉर्मेंस में निखार आया है। मुझे कभी वरुण के साथ फिल्मों में काम करना बोरिंग नहीं लगा। लोग हमारी बॉन्डिंग को पसंद करते हैं। हम हर बार नए अंदाज में आते।''

इस दौरान, जब आईएएनएस ने पूछा कि क्या आप दोनों ज्योतिष में विश्वास करते हैं, तो वरुण ने कहा, ''लोगों के इस पर अलग-अलग तर्क हो सकते हैं, लेकिन मेरा खुद का मानना है कि अगर इंसान अच्छे कर्म करता है, तो जीवन अपने आप सही दिशा में चलता है।'' वहीं पुलकित ने कहा, ''फिल्म के जरिए हम यही संदेश देना चाहते हैं कि राहु और केतु से डरने की जरूरत नहीं है। अच्छे इरादे और सही कर्म ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं।''

--आईएएनएस

पीके/वीसी