Palak Muchhal Wedding: सिंगर पलक मुछाल म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ करने जा रही शादी, सामने आई मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
Nov 5, 2022, 10:26 IST
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर पलक मुछाल जल्द ही शादी करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पलक मुछाल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है। वह म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इसी 6 नवंबर को मिथुन और पलक मुछाल एक दूसरे के साथ शादी के साथ फेरे लेने वाले हैं। ऐसे में उनके घर में प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिन पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की गई है, और इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है।
जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, सिंगर पलक मुछाल अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी खुश दिखाई दे रही है। सिंगर पलक मुछाल अपने हाथों में और पैरों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही है।
पलक मुछाल के साथ उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं। अगर हम बात करें पलक मुछाल के मेहंदी सेरेमनी लुक की तो उन्होंने नीले रंग का लहंगा पहन रखा है और इस दौरान उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहनी है।