क्या सीधे OTT पर रिलीज होगी Prabhas की फिल्म Radhe Shyam
मनोरंजन न्यूज डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। जिसमे अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, नकुल मेहता, एकता कपूर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज भी मेकर्स लगातार पोस्टपोन कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन फिल्म जर्सी और ट्रिपल आर की रिलीज को मेकर्स ने टाल दिया है।
जबकि, जर्सी और ट्रिपल आर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड फिल्म थी। इसी बीच खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, साउथ के मशहूर अभिनेता प्रभास की फिल्म राधे श्याम के बारे में कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से करोड़ों के ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की फिल्म राधे श्याम के लिए सबसे महंगा ऑफर 350 करोड़ रुपए का आया है।
ये ऑफर तब है, जब फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। आपके बता देें कि, प्रभास और पूजा हेगड़े द्वारा अभिनीत फिल्म राधे श्याम का निर्माण करीब 3 साल में हुआ है। जिसके लिए मेकर्स ने काफी मोटी रकम भी खर्च की है। ऐसे में मुश्किल है कि इस फिल्म को मेकर्स सीधे ओटीटी पर रिलीज करें।
ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी शूटिंग बड़े स्तर पर की गई है। बता दें कि ये फिल्म आगामी 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब ये देखना है कि मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करते हैं या फिर फिल्म को पोस्टपोन करते है।