×

कब और कहां देख सकते हैं Manoj Bajpayee की अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज Killer Soup 

 

ओटीटी न्यूज़ डेस्क, मनोज बाजपेयी एक बार फिर OTT की दुनिया में धमाल मचाने जा रहे हैं और इस बार इनका साथ देने के लिए कोंकणा सेन शर्मा ओर इनका डुप्लीकेट भी साथ होगा। किलर सूप के निर्देशन की कमान अभिषेक चौबे संभाल रहे हैं, जो इससे पहले विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह की इश्कियां और डेढ़ इश्कियां डायरेक्ट कर चुके हैं। अभिषेक चौबे की डायरेक्ट की हुई ये ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज आपके दिमाग के पुर्जे खोल देगी। तो अगर आप भी हैं मनोज बाजपयी के फैन तो आपको बताते हैं की आप ये सीरीज कब और कहां देख सकते हैं.....

Killer Soup की रिलीज डेट 

मनोज बाजपेयी की इस साल की पहली वेब सीरीज 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। 

Killer Soup इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन स्टारर ये वेब सीरीज हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी Netflix पर रिलीज हो रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/Ga0XeUKWTys?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Ga0XeUKWTys/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

'किलर सूप' का धमाकेदार ट्रेलर 

मनोज बाजपेयी की अगली सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है। इस वेब सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं। अपनी पिछली सीरीज 'द फैमिली मैन' में मौत की गुत्थी सुलझाने वाले मनोज बाजपेयी 'द किलर' में खुद ही कत्ल के इल्जाम में फंसते हुए नजर आएंगे।