×

हंसी के ठहाकों से भरपूर कोर्टरूम ड्रामा लेकर आ रहे है Ravi Kishan, रिलीज़ हुआ 'Maamla Legal Hai' का मजेदार ट्रेलर 

 

ओटीटी न्यूज़ डेस्क - जब भी हम कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी की बात करते हैं तो अरशद वारसी की जॉली एलएलबी और अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 का नाम दिमाग में आता है। अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का जिम्मा एक्टर रवि किशन ने उठाया है. आने वाले समय में रवि कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज ममला लीगल है से फैन्स का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इसी बीच डायरेक्टर राहुल पांडे के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है।


पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कहानी दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कहानी 'मसल लीगल है' का नाम काफी समय से सुर्खियों में है. इस वेब सीरीज को लेकर आए दिन ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब रवि किशन स्टारर ममला लीगल है का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसे नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे कॉमेडी पंचलाइन के जरिए कोर्टरूम में हंसी का माहौल बनाया जा रहा है।


वहीं, पटपड़गंज वॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की भूमिका में रवि किशन अपने अनोखे अंदाज में कानूनी दांव-पेंच सिखाते नजर आ रहे हैं. 'मसल लीगल है' के इस ट्रेलर में रवि किशन के अलावा हमें नायला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा, अंजुम बत्रा और अनन्या श्रॉफ के किरदार में 12वीं फेल फेम कलाकार अनंत वी जोशी की झलक देखने को मिलेगी।

<a href=https://youtube.com/embed/Az63PtQVErY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Az63PtQVErY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Maamla Legal Hai | Official Trailer | Ravi Kishan, Naila Grewal, Nidhi Bisht, Anant Joshi" width="1128">
सीरीज की ये स्टारकास्ट अपने-अपने किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ममला लीगल है का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इस कॉमेडी सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज 1 मार्च 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।