Manoj Bajpayee की थ्रिलर वेब सीरीज Killer Soup की Cast And Crew
ओटीटी न्यूज़ डेस्क, मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर वेब शो 'किलर' सूप को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया था, तब से ये हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें दोनों स्टार्स ने दमदार एक्टिंग से वाहवाही लूट ली है। अब बस 1 दिन बाद ये धांसू वेबसीरीज नेटफॉलिक्स पर दस्तक देने वाली हैं।
मनोज बाजपेयी एक बार फिर OTT की दुनिया में डबल रोल में धमाल मचाने जा रहे हैं। Killer Soup वेब सीरीज की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये महत्वाकांक्षी लेकिन बिना टैलेंट लिए होम शेफ (कोंकणा सेन शर्मा) के बारे में है, जो अपने पति प्रभाकर (मनोज बाजेपयी) की जगह अपने प्रेमी उमेश (मनोज बाजेपयी) को रिप्लेस करना चाहती है। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा के अलावा 'बाहुबली' फेम नस्सर, सयाजी शिंदे और लाल जैसे स्टार्स भी हैं। तो आईये आज आपको मिलाते हैं इस वेब सीरीज की कास्ट ओर क्रू से...
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजेपयी इस वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता हैं जिनके किरदार का नाम है प्रभाकर और उमेश, ये सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा के पति बने हैं।
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा इस वेब सीरीज के मुख्य अभिनत्री हैं, इन्होने सीरीज में मनोज बाजेपयी की पत्नी का किरदार निभाया है।
'बाहुबली' फेम नस्सर
सयाजी शिंदे
लाल
अभिषेक चौबे
किलर सूप के निर्देशन की कमान अभिषेक चौबे संभाल रहे हैं, जो इससे पहले विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह की इश्कियां और डेढ़ इश्कियां डायरेक्ट कर चुके हैं।