×

राज कुंद्रा के हॉटशॉट एप्प की तरह ही एडल्ट विडियो के लिए फेमस है ये 4 एप्लीकेशन

 

ओटीटी डेस्क, जयपुर: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की सोमवार को एक  पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बाद, हॉटशॉट्स नाम के एप्लिकेशन ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इस एप्लीकेशन पर राज कुंद्रा और उनकी टीम मिलकर पोर्न सामग्री पब्लिश करते थे. अब इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से बैन कर दिया गया है. इस प्रकार के कई एप्प इन्टरनेट पर उपलब्ध है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. लेकिन आपको इनसे दूर रहने की सलाह भी देते है.

न्यूफ्लिक्स
नाम देखकर ऐसा लगता है जैसे नेटफ्लिक्स जैसा ही कुछ होगा लेकिन एप्लीकेशन पर सिर्फ एडल्ट कंटेंट ही देखने को मिलता है. साथ ही इसमें सॉफ्ट पोर्न और इरोटिक विडियो की भरमार है. हालाँकि ये कंटेंट देखने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी. इस प्रकार के एप्प बहुत ही ज्यादा इनकम करते है. 

Kindibox
इस एप्प पर आपको कई सॉफ्ट और पोर्न फ़िल्में देखने को मिल जाएगी. लेकिन यह सामग्री आप सब्सक्राइब करने के बाद ही देख सकते है. इस साईट पर आप सिर्फ पेपाल से ही भुगतान कर सकते है. 

उल्लू एप्प
यह एप्प आपको प्लेस्टोर पर भी मिल जायेगा जिसके ऊपर आपको कई शोर्ट मूवीज और वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी. इसके शो में आपको नीलिमा, एजाज खान, हिना खान, अक्षय ओबेरॉय, कुनाल रॉय कपूर जैसे सितारे देखने को मिल जायेंगे. लेकिन इससे ज्यादा यह एप्प घपा घप, शुभ रात्री, पलंग-टोड किरायदार, प्रभा की डायरी और कई अन्य जैसे अपने शानदार शो के लिए जाना जाता है।

Hothits

खुद को एक भारतीय वेब-श्रृंखला और लघु फिल्म सामग्री होने का दावा करते हुए, Hothitsmovies.com साइट यौन सामग्री से भरी हुई है, जिसे आप तब तक नहीं देख सकते जब तक आप अपना खाता नहीं बनाते। साइट में ब्लैक विडो (नॉट ए एमसीयू फिल्म), लव हैज नो लिमिट्स और अन्य कई शोर्ट फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी.