×


Kaali Peeli Tales का ट्रेलर हुआ रिलीज 

 

ओटीटी पर दिन कुछ ना कुछ देखने को मिलता ही रहता है।  आज के वक्त में ओटीटी एक बहुत ही चर्चित माध्यम बन गया है।  हर दिन ओटीटी पर कई शोज और फिल्मे देखने को मिलती है।  इसी बिच अमेज़न मिनी टीवी ने अपनी अगली रिलीज काली पीली टेल्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।  इस ट्रेलर को दर्शको का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।  

अदीब राईस के निर्देशन में बनी इस सीरीज में आपको कई कहानिया दिखाई देने वाली है।  वरुण तिवारी, मृण्मयी गोडबोले, काव्या थापर, रजित कपूर, सिद्धार्थ मेनन, गौरव अरोड़ा, मनका कौर, भुवन अरोड़ा, इनायत सूद, श्रीनिवास धागे, अभिषेक खन्ना, आकाश आहूजा जैसे कई दमदार कलाकार इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है।  

अमेज़न मिनी टीवी धीरे धीरे इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है।  जिसके चलते अब मिनी टीवी कई बड़ी सीरीज पर काम कर रहा है।  ये सीरीज आपको प्यार के कई रूप दिखती हुई नज़र आने वाली है।  ट्रेलर में सभी कलाकारों का काम काफी अच्छा नज़र आ रहा है।  भारत में इस तरह की सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है।  

अब देखना होगा अमेज़न मिनी टीवी और इस सीरीज को दर्शको का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।  इस सीरीज को 20 अगस्त 2021 को रिलीज किया जाएगा।  इस सीरीज को लेकर आप कितने उत्साहित है निचे कमेंट कर के जरूर बताए।