Grahan Web Series Review: सियासी नफरत के बीच मासूब मोहब्बत की कहानी हैं ग्रहण
कलाकार- पवन मल्होत्रा, ज़ोया हुसैन, अंशुमान पुष्कर, वमिका गब्बी, टीकम जोशी, सत्यकाम आनंद, सहीदुर रहमान, अभिनव पटेरिया, नम्रता वार्ष्णेय आदि।
वेब सीरीज- ग्रहण
निर्देशक-रंजन चंदेल
प्लेटफार्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग ढाई
ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉस्टार की नई वेब सीरीज ग्रहण रिलीज कर दी गई है। इस वेब सीरीज की कहानी मशहूर लेखक सत्य व्यास के मशहूर उपन्यास चौरासी पर से प्ररित है। कुछ समय पहले वेब सीरीज ग्रहण का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसको दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
कहानी
ग्रहण की कहानी आईएएस आफिसर अमृता सिंह की है। झारखंड में चुनाव होने वाले है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष के बीच तगड़ी टक्कर होती है। विपक्ष के नेता संजय सिंह की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से सत्ता के नेता साल 1984 मेें हुए सिख दंगो की फिर से जांच के आदेश देते है। इस जांच कमिटी का प्रमुख अमृता सिंह को बनाया जाता है। इस दौरान अमृता सिंह को अपने पिता के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है जिससे बेटी और पिता के रिश्ते में दरार आ जाती है। अब अमृता सिंह को ऐसा क्या पता चलता है इसके बारे में जानने के लिए आपको ग्रहण वेब सीरीज देखनी होगी।
वेब सीरीज ग्रहण की कहानी उपन्यास पर आधारित होने की वजह से इसमे कई बदलाव भी देखने को मिला है। जिन्होंने उपन्यास पढ़ा है उनको ये अंतर साफ नजर आए। वेब सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी आपको अंत तक देखने को मजबूर करेगी। अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो जरूर देख सकते है। कुल 8 एपिसोड की वेब सीरीज आपको उबाउ नहीं लेगी।
11 साल बाद अली फजल ने फिल्म 3 इडियट्स को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा
Kangana Ranaut ने अपकमिंग फिल्मों के लिए कसी कमर, ले रही घुड़सवारी की ट्रेंनिग