गहराइयां की कहानी सुनकर Ananya Panday ने खुद को बाथरूम में कर लिया था बंद
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि, बीते दिन ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि आपको बता दें कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म गहराइयां का ट्रेलर बीते गुरुवार को एक वर्चुअल इवेंट में रिलीज किया गया है।
जिसमे अनन्या पांडे के अलावा दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी मौजूद रहे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनन्या पांडे ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से का खुलासा भी किया। अनन्या पांडे ने कहा कि, वो हमेशा से शकुन बत्रा के साथ काम करना चाहती थी। शकुन बत्रा और आयशा मुझे स्क्रिप्ट सुना रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि, क्या मैं बाथरूम जा सकती हूं। उसके बाद मैं 20 मिनट तक बाहर नहीं आई थी।
अनन्या पांडे ने बताया कि वो डर गए थे, उन्हें लगा कि मैं बेहोश तो नहीं हो गई, हालांकि ऐसा नहीं था। अनन्या पांडे को विश्वास नहीं हो रहा था कि ये प्रोजेक्ट उनके पास आया है और वो इसका हिस्सा बनकर खुश थी।
Allu Arjun की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर
अगर हम बात करें फिल्म गहराइयां की तो ये फिल्म इसी 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है।
Deepika Padukone की फिल्म गहराईयां का ट्रेलर देख रणवीर सिंह ने की जमकर तारीफ