×

Kartik Aaryan की फिल्म फ्रेडी रिलीज होते ही हुई लीक, मेकर को लगी करोड़ों की चपत

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर सुर्खियों में है। जिसका टीजर और ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था और इसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और अब कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला भी लीड रोल में नजर आने वाली है। यह पहली बार होगा जब कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

फिल्म फ्रेडी रिलीज के बाद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि डिजिटल रिलीज के कुछ ही घंटे बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी एचडी प्रिंट के साथ लीक हो गई है। अगर हम बात करें फिल्म फ्रेडी की तो इसमें कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो प्यार में किसी भी हद तक हद को पार कर देता है।

<a href=https://youtube.com/embed/8XxnM5wB8_s?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/8XxnM5wB8_s/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

पहली बार ऐसा है जब किसी फिल्म में कार्तिक आर्यन ना ऐसे साइको लवर का रोल प्ले कर रहे हैं फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है लेकिन दुख की बात यह है कि बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है। इस फिल्म को कई  पायरेटेड वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है, जिससे मेकर्स को तगड़ा नुकसान भी होगा। इसके अलावा अगर हम बात करें कार्तिक आर्यन के काम की तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है, जिसमे उनकी फिल्म शहजादा और सत्य प्रेम की कथा जैसी फिल्में शामिल है।