×

Hostel Daze 3 trailer: वेब सीरीज हॉस्टल डेज तीसरा सीजन जल्द होगा रिलीज, मेकर ने जारी किया मजेदार ट्रेलर

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करने वाले फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज हॉस्टल डेज का नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है। बता दें कि, कुछ समय पहले वेब सीरीज हॉस्टल डेज के नए सीजन का टीजर जारी किया गया था और अब मेकर ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। जो देखने में काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है। यह कहा जा सकता है कि इसका नया सीजन पिछले दो सीजन से ज्यादा मजेदार और दिलचस्प है।

वेब सीरीज हॉस्टल डेज में आफ इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मिड लाइफ क्राइसिस यानी डीग्री के तीसरे साल की के बारे में दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि, टीवीएफ की इस वेब सीरीज से को यंग जनरेशन काफी ज्यादा पसंद करती हैं। अब मेकर्स ने जनरेशन की पसंद के हिसाब से इसका दूसरा सीजन भी जारी कर दिया है। वेब सीरीज इंजीनियरिंग के 6 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन नए सीजन में इनसे दोस्तों के बीच अब दूरियां आने वाली है।

<a href=https://youtube.com/embed/h1k6sGmHqoE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/h1k6sGmHqoE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

क्योंकि थर्ड ईयर में एंट्री करते ही इनमें थोड़ी अकल आ गई है और सीनियर जतिन के साथ समय बर्बाद करने के बाद जाए यह कुछ प्रोडक्टिव करना चाहते हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में है और इसे लोग पसंद कर रहे हैं। अब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे है। हालांकि इसके लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्योंकि यह वेब सीरीज इसी 16 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड है। जिसमें लीड रोल में एहसान चन्ना, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार नजर आए हैं। इसका निर्देशन अभिनव आनंद ने किया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि इसमे दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे। यह उनका आखिरी प्रोजेक्ट है।