×

CAT trailer: Randeep Hooda की थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज कैट का ट्रेलर रिलीज, क्या अपने भाई को बचा पाएंगे अभिनेता

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता रणदीप हुड्डा आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि उनकी जल्द ही रिलीज होने वेब सीरीज कैट है जिसके जरिए वो अभिनय में वापसी करने जा रही है। इस वेब सीरीज के जरिए वो दर्शकों के बीच दमदार और कहानी लेकर आने वाले हैं। हाल ही में वेब सीरीज कैट थ्रिलर से भरा दमदार ट्रेलर मेकर ने जारी कर दिया है। जिसे देखने के बाद लोग रणदीप हुड्डा के अभिनय की जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा कई लोगों ने रणदीप हुड्डा के लुक्स की भी तारीफ की है, यह एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसकी कहानी ड्रग तस्करी पर आधारित है। जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में नज़र आने वाले है। रणदीप हुड्डा जो पिछले काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हैं उन्हें आप जल्द ही वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में फिर से एंट्री वापसी करते हुए देखने वाले हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/PLsF0sd6GiY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/PLsF0sd6GiY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

बता दें कि कुछ महीने पहले स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए उनका नया लुक सामने आया था, जिसके लिए उन्होंने 18 किलो वजन घटाया था। अभिनेता का यह डेडीकेशन देखकर उनके फैंस भी हैरान थे और अब वह अपनी वेब सीरीज को लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। एक मिनट 40 सेकेंड के कैट के ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि पंजाब की ड्रग तस्करी में रणदीप हुड्डा के छोटे भाई का नाम सामने आया है।

वह एग्जाम देने के बजाय ड्रग बेचता पकड़ा गया है और वह पुलिस की हिरासत में ​ले लिया है। इसके बाद रणदीप अपने भाई को बचाने के लिए पुलिस के अंदर स्पेशल कॉप बनकर ड्रग तस्करी का पर्दाफाश करते दिखाई देते हैं। अगर हम बात करें वेब सीरीज कैट की तो ये इसी 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।