मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म ब्लर को लेकर सुर्खियों में है। अब मेकर ने उनकी फिल्म ब्लर का ट्रेलर जारी कर दिया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत फिल्म ब्लर का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को मेकर ने ट्रेलर जारी कर दिया है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर इसी दिसंबर के महीने में रिलीज की जा रही है। अगर हम बात करें तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की तो यह एक बेहद स्पेशल फिल्म है, क्योंकि इसका निर्माण अभिनेत्री तापसी पन्नू ने किया है।
जबकि इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है। अगर हम बात करें ट्रेलर की तो फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि, गायत्री की जुड़वा बहन गौतमी की डेड बॉडी फंदे से लटकी मिलती है, कोई सुसाइड नोट नहीं मिलता है सब इसे आत्महत्या ही मानते हैं लेकिन गायत्री को इस बात पर यकीन नहीं होता है कि उसकी बहन गौतमी ने सुसाइड किया है और वह अपनी बहन की मौत की जांच करने में जुट जाती है। गायत्री की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसकी आंखों की रोशनी धीरे धीरे खत्म होती जा रही है जबकि वह अपनी बहन ने की मौत की वजह का पता लगाने में ये उसके लिए चुनौती है।
<a href=https://youtube.com/embed/KNjBhoxNpvw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KNjBhoxNpvw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">
फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ-साथ गुलशन दवाइया भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो उसे इस पागलपन से रोकना चाहते हैं। इसी बीच कुछ ऐसी घटनाएं होती है जो फिल्म के सस्पेंस को और बढ़ा देती है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। अगर हम बात करें फिल्म ब्लर की तो ये इसी 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के जरिए वो बतौर प्रडोयूसर अपने करियर की शुरुआत भी करने जा रही हैं।