Neha Dhupia का छलका दर्द बताया प्रेग्नेंट होने की वजह से मेकर्स ने उनको प्रोजेक्ट से निकाला
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा धूपिया जल्द ही फिल्म सनक में दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी फिल्म की डबिंग का काम पूरा किया है। फिल्म में नेहा धूपिया के साथ बॉलीवुड के अभिनेता विद्युत जामवाल मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा नेहा धूपिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में है।
दरअसल आपको बता दें कि जल्द ही नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया था। अब इसी बीच अभिनेत्री ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। नेहा धूपिया ने बताया कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है।
Neha Dhupia का छलका दर्द बताया प्रेग्नेंट होने की वजह से मेकर्स ने उनको प्रोजेक्ट से निकाला
Bigg Boss OTT के बाद क्या BB 15 का हिस्सा बनना चाहेंगी Divya Aggrawal, अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
Singer Anuradha Paudwal का Bollywood इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा, क्यों किया इंडस्ट्री से किनारा
हाल ही में खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, फिल्म मेकर्स ने मुझे प्रेग्नेंट होने की वजह से अपने प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल गया है, हम सिर्फ कोशिश कर सकते हैं।
जो मौके देते हैं वही असली चेंजमेकर होते हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बताया कि, उनको कई मेकर्स ने प्रोजेक्ट छोड़ने के लिए कहा, जबकि उन्होंने कई बार मनाने की कोशिश की। लेकिन उनका जवाब था कि मैं प्रेग्नेंट हूं और मुझे अभी के लिए ये प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ेगा। अभिनेत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, इसके बाद भी वो अपने डायरेक्टर बहजाद के पास गई, बस उन्हें ये बताने के लिए कि वो साढ़े 5 महीने की प्रेग्नेंट है और मुंबई आई हूं।
वो चाहती थी कि, बस वो जान लें कि प्रेम मैं प्रेग्नेंट हूं। ये सारी बातें जाने के बाद उन्होंने कहा कि, वो उन्हें प्रोजेक्ट से नहीं हटाएंगे। दुनिया में ऐसी कई महिला सिपाही है जो प्रेग्नेंट होने के बावजूद अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाती है। ये बोलकर उन्होंने मेरा हौसला भी बढ़ाया है।