×

Aryan Khan ड्रग्स केस में NCB की टीम ने इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर के ठिकाने पर कर रही छापेमारी

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और अब उनको कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आर्यन खान इस वक्त मुंबई के आर्थर रोड जेल में है। जहां पर उन्हें बाकी आरोपियों के साथ क्वॉरेंटाइन सेल में रखा गया है। अब इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

जिसमे ये कहा जा रहा है कि एनसीबी ने बॉलीवुड के एक और मशहूर प्रोड्यूसर के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है। खबरों के अनुसार एनसीबी द्वारा बॉलीवुड के जाने माने प्रड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और उनके ऑफिस पर छापेमारी कर रही है। क्रूज शिप रेड केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मुंबई के बांद्रा इलाके में प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापेमारी की जा रही है।

इम्तियाज खत्री के बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ कनेक्शन है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग सप्लाई करने का आरोप लग चुका है।

इस केस में जांच चल रही है, इसके अलावा एनसीबी की टीम हर एंगल से आर्यन खान केस की जांच में लगी हुई और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई बड़ा सुराग एनसीबी के हाथ लग सकता है। बता दें कि इम्तियाज भारत के मशहूर बिल्डर के बेटे हैं।