×

Naseeruddin Shah: लव जिहाद को लेकर पहली बार नसीरूद्दीन शाह ने खोली जुबान, यूपी सरकार के फैसले पर गुस्से में अभिनेता

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह इन दिनों चर्चा में बने हुए है। उन्होंने हाल ही में लव जिहाद के नाम पर देश में हिंदू और मुसलमान के बीच विभाजन पैदा किए जाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अभिनेता ने एक खास बातचीत में लव जिहाद को लेकर बात की है। जिसमे उन्होंने दो समुदायों के बीच विभाजन पैदा किए जाने को लेकर कई सारी बाते की है। नसीरूद्दीन शाह का इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद तमाशे की तरह जिस प्रकार से विभाजन पैदा किया जा रहा है उससे वो वाकई में गुस्से में है। गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश की सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक अध्यादेश जारी किया था और ऐसा करने वाला पहला राज्या उत्तर प्रदेश है। कई लोगों ने इस अध्यादेश का विरोध भी किया है। अब हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी शादी की आड़ में हिंदू महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने की कथित योजना बनाई जा रही है। जिसका खुलासा ​बीते दिनों ही राज्य सरकार कर चुकी है। वहीं इस पर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का कहना है कि लव जिहाद शब्द अंतर-धार्मिक विवाहों को कलंकित करने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सामाजिक मिलाप रोकने के विचार से निकला है। इसके अलवा नसीरूद्दीन शाह ने अपनी और रत्ना पाठक की शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि हिंदू महिला से शादी एक स्वस्थ उदाहरण स्थापित करेगा। अभिनेता ने कहा कि जब वो रत्ना पाठक से शादी करने जा रहे थे तो उनकी मां ने कहा था कि क्या वो चाहते हैं कि उनकी होने वाली पत्नी अपना धर्म बदले तो इस पर अभिनेता ने ना में जवाब दिया था। आपको बता दें कि इससे पहले ही नसीरूद्दीन शाह कई विषयों पर अपनी बात रख चुके है। जिसकी वजह से वो विवादों में भी आ चुके है।

Naseeruddin Shah: लव जिहाद को लेकर पहली बार नसीरूद्दीन शाह ने खोली जुबान, यूपी सरकार के फैसले पर गुस्से में अभिनेता

Tandav: विवादों में फंसी वेब सीरीज ‘तांडव’ के मेकर्स को हाई कोर्ट के वकील ने भेजा लीगल नोटिस

Vijay Sethupathi: इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे अभिनेता विजय सेतुपति