ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जो अक्सर किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती है। फिर वो चाहे काफी समय से फिल्मों से दूर ही क्यों ना हो। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा है जो ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस वीडियो की एक खास बात ये है कि इसमे अभिनेत्री बिल्कुल पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही है। इस वीडियो के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ये ऐश्वर्या राय बच्चन की किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो है जो फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई है। इस वीडियो में वो फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रही है जिसमे उनका पारंपरिक अंदाज दिखाई दे रहा है। वहीं खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का ये वीडियो साल 1997 में शूट की गई उनकी फिल्म राधेश्याम सीताराम का है। यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई यानी यह सीन कभी पर्दे पर सामने नहीं आए। खबरों के अनुसार फिल्म में ऐश के साथ अभिनेता सुनील शेट्टी भी नजर आए थे। उस वक्त तो फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। अगर हम ऐश के लुक की बात करें तो इसमे वो पर्पल कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही है जिसमे वो डांस स्टेप सीख रही है। इसमे वो काफी खूबसूरत नजर आ रही है। अगर हम ऐश्वर्या राय बच्चन के काम की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म फन्ने खान थी जो कुछ खास कमाल नही कर पाई थी।