×

प्रवासी मजदूरों पर अपने अनुभव को कहानी में पिरोएंगे अभिनेता सोनू सूद, लिखेंगे किताब

 

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद उन अभिनेताओं की लिस्ट में आती है जिन्होंने सबसे ज्यादा लोगों की मदद की है। सोनू सूद ने कई सारे मजदूरों और डेली वेज पर काम कर रहे मजदूरों और लोगोें को उनके घर और गांव पहुंचाने का काम किया है। सोनू सूद ने मुश्किल हालातों में लोगों की मदद करके हर किसी के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। जिसकी तारीफ आज हर कोई कर रहा है। सोनू सूद काफी काफी समय से मुंबई में लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे है। सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि सोनू सूद के पास विदेशों से भी कई लोगों ने मदद की गुहार लगाई थी। इसके लिए सोनू सूद ने बस, ट्रेन और हवाई जहाज का सहारा लिया था। सोनू सूद ने मजदूरों को भेजने के लिए स्पेलश ट्रेंने तक चलवाई थी। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने एक बार खास बातचीत में थी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता से मदद मांगी थी जिस पर अभिनेता ने उन सभी लोगोें की मदद भी की थी। उनके इस काम की तारीफ चारों तरफ हो रही थी। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने अपने काम से हर किसी का दिल जीत लिया था। हाल ही में सोनू सूद ने कहा कि वो अपना काम तब तक करते रहेंगे जब तक आखिरी माइग्रेंट्स अपने परिवार और घर तक नहीं पहुंच जाते। अभिनेता ने ये भी बताया कि वो अपने लॉकडाउन के दौरान के अनुभव को एक कहानियों रूप में बदलेंगे और इसको एक किताब को रूप देगें। सोनू सूद एक किताब लिखेंगे और इसको पेंगुइन प्रकाशित करने वाला है।

दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म सूरमा का बनने जा रहा सीक्वल, हुआ ऐलान

कसौटी जिंदगी की 2 की अभिनेत्री एरिका के कोरोना रिजल्ट पर उड़ रही ये अफवाहें

एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी परिवार पर भड़की पत्नी आलिया, कहा मैनरलेस इंसान