×

सारा अली खान को लेकर दादी शर्मिला टैगोर ने कही ये बड़ी बात

 

सारा अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म केदारनाथ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये सारा अली खान की सबसे पहली फिल्म है इससे उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की है। फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं अब सारा की दादी यानी मशहूर दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी उनके काम से इंप्रेस हैं। हाल ही में शर्मिला टैगोर ने अपनी पोती को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, ‘मैं उसके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैं उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है, चार्म है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उसने जिस तरह अपने आपको निखारा है वो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। इसके साथ ही जिस तरह करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण ‘में वो अपने पिता के साथ खड़ी रही, मुझे बहुत ही प्राउड फील हुआ।’

अपने पोते तैमूर अली खान के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं उसके बारे में थोड़ी चिंतित रहती हूं। हमारे परिवार के सभी लोग मीडिया अटेंशन रहे हैं, लेकिन तैमूर अभी इन सबके लिए बहुत छोटा है। अभी उसको कुछ पता नहीं चलता क्या हो रहा है, लेकिन जब वो बड़ा होगा और उसे ये अंटेशन नहीं मिलेगी तो शायद इससे उस पर कोई प्रभाव पड़े। तो इन सबको लेकर हम थोड़ा परेशान रहते हैं। लेकिन जैसे कि सारा कहती है कि, हम इस बारे में क्या कर सकते हैं। हां, लेकिन मेरी मीडिया से सिर्फ ये रिक्वेस्ट है कि वो थोड़ा और सेंसिटिव हो तैमूर को लेकर।’

आपको बता दें कि इससे पहले करीना कपूर और सैफ अली खान भी अपने बेटे को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।