×

शाहरुख ने अपनी इस फिल्म में इस्तेमाल किया था मेरी क्रश का नाम-सलमान

 

बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान की लव लाइफ को लेकर तो आए दिन कुछ ना कुछ खुलासा होता ही रहता है गौरतलब है कि सलमान की प्रोफेशन लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी कहानी से कम नहीं है जहां सलमान खान का हर एक किस्सा काफी सुर्खियां बटौरता है सलमान खान का अपनी एक्स गर्लफ्रेड ऐश्वर्या को छोड़ हर किसी से अब अच्छा रिश्ता रहा है।जिनके साथ सलमान खान काफी पार्टियां भी करते है।

ऐसे में हाल ही में सलमान ने एक बार फिर से अपनी यादों का पिटारा खोला और अपने उन पलों को याद किया।जैसा कि हम सभी जानते है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के बीच में काफी अच्छा रिश्ता है।दोनों हमेशा से ही अपने रीयल दोस्ती को निभाते दिखे है।ऐसे में सलमान ने बताया कि एक समय उन्होनें शाहरुख खान को अपने एक क्रश के बारे में बताया था ऐसे में शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म में उसी का नाम इस्तेमाल किया और वो फिल्म सुपरहिट साबित हुई।ये खुलासा सलमान ने बिगबॉस13 में मेहमान बनकर आए अजय देवगन और काजोल के सामने किया उन्होनें कहा कि शाहरुख की फिल्म डर में उन्होनें जिस किरण का नाम लिया था ये नाम दरअसल सलमान ने अपनी क्रश के तौर पर शाहरुख को बताया था।बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख एक जुनूनी प्रेमी के रूप में नजर आए थे, तो वहीं ऐक्ट्रेस जूही चावला ने फिल्म में किरण का किरदार निभाया था।ऐसे में सलमान ने कहा कि मैंने इस बारे में शाहरुख खान को बताया और उसने फिल्म बना डाली ये काफी सोचने वाला था।

बात यदि सलमान के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म राधे को लेकर सुर्खियो में है फिल्म की अनाउसमेंट हो चुकी है वही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा जिसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान न हाल ही में बिगबॉस13 के मंच पर बताया कि एक समय उन्होनें अपने क्रश के बारे में शाहरुख को बताया था बाद में शाहरुख ने अपनी फिल्म डर में उसी क्रश का नाम इस्तेमाल किया जिसका किरदार जूही चावला ने निभाया था।ये फिल्म डर थी जिससे शाहरुख खान को अपन करियर की बड़ी सक्सेस मिली थी। शाहरुख ने अपनी इस फिल्म में इस्तेमाल किया था मेरी क्रश का नाम-सलमान