बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और टीवी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया से लेकर अपने टीवी शो और पोस्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। अब हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक बार ऐसा काम किया है जिसको सुनने के बाद आप उनकी दरियादिली की तारीफ करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ ने सदाबहार गीत का संतोष आनंद की पांच लाख रूपए की सहायता की है। कुछ समय पहले ही गीतकार संतोष आनंद ने बताया था कि, पिछले कुछ वर्षों से उनको काम नहीं मिल रहा है। वह बेरोजगार है ऐसे में वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
जब इस बात की जानकारी नेहा कक्कड़ को मिले तो नेहा कक्कड़ ने उनकी मदद करने की सोची। नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से कहा कि वो संगीत आनंद को काम दें और उनकी सहायता करने के लिए आगे आए हैं। इंडियन आइडल के हाले के एपिसोड में आप देखेंगे कि नेहा कक्कड़ सदाबहार गीतकार संतोष आनंद को पांच लाख रूपए की सहायता राशि देती है।
खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, नेहा कक्कड़ आनंद की कहानी से काफी ज्यादा प्रभावित हो गई थी। बता दें कि संतोष आनंद ने अपने करियर के दौरान एक नहीं बल्कि कई सारे गाने के बोल लिखे हैं। जिसमें ‘एक प्यार का नगमा है’ और ‘मोहब्बत है क्या चीज’ जैसे गाने के बोल लिखे हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई संगीतकारों के साथ काम किया है। उन्होंने प्यारेलाल के साथ भी काम किया है।
हालांकि आज संतोष आनंद काम के लिए तरस रहे। उनके पास काम नहीं है। जिसकी वजह से वह बेरोजगार है और बेरोजगारी की वजह से ही संतोष आनंद आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने उनकी मदद की है। साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से यह भी गुजारिश की है कि वह संतोष आनंद जी को काम दे। क्योंकि वह हमारी फिल्म इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा है।
Key Key Menon: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए के के मेनन
Ananya Panday: बॉलीवुड के बाद साउथ में डेब्यू करने वाली हैं अनन्या पांडे, इस अभिनेता के साथ आएंगी नजर
Shehnaaz Gill: गुपचुप तरीके से सिद्धार्थ के साथ अपने प्यार का ऐलान कर रही शहनाज गिल