×

इरफान खान को लेकर बोले अंग्रेजी मीडियम डायरेक्टर होमी

 

बॉलीवुड के एक्टर इरफान खान साल 2018 से कैंसर से पीड़ित है हालांकि एक साल तक लंदन में इरफान ने अपना इलाज करवा लिया है और वो काफी हद तक ठीक भी हो चुके है ऐसे में अभी भी इरफान पूरी तरह से ठीक ना होने पर अपना इलाज करवाते रहते है।भले ही इरफान बीमार हो लेकिन ये बीमारी उनके हौसलो को उनसे नहीं छिन सकती है।जी हां इरफान खान ने पिछले साल ही अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुर की थी।इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे है।जिनका इरफान के साथ काम करने का हमेशा सपना रहा है।हालांकि इस फिल्म का एलान इन्होनें इरफान के कैंसर का पता चलने से पहले ही कर दिया था।लेकिन वो इरफान के साथ किसी को भी रिप्लेस नहीं करना चाहते थे ऐसे में होमी ने इरफान की सेहत का ध्यान रखते हुए इस फिल्म के लिए काफी इंतजार किया है।अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।जिसमें हिंदी मीडियम के बाद की कहानी दिखायी जाएगी

हाल ही में फिल्म को लेकर डायरेक्टर होमी अदजानिया ने एक इंटरव्यू में शिरकत की।इस दौरान उन्होनें इरफान के साथ अंग्रेजी मीडियम के सेट के पहले दिन का किस्सा शेयर किया होमी ने बताया कि पहले दिन सेट पर इरफान बिल्कुल कोरी स्लेट की तरह पहुंचे थे और सोच रहे थे कि वह ऐक्टिंग भूल गए हैं। लेकिन इरफान ने इसे गलत साबित कर दिया। वह अपने फॉर्म में लौट आए।होमी कहते है कि इरफान को देख उस समय साबित हो गया था कि ऐक्टिंग उनके खून में है, मैंने कभी उनके जैसे ऐक्टर के साथ काम नहीं किया है। होमी ने ये भी कहा कि इरफान जहां भी होते है खुशियां फैलाते है।

आपको बता दें कि इस फिल्म को 6 महीनों में तैयार किया गया है।बीच-बीच में फिल्म की शूटिंग सिर्फ इरफान को रिलेक्स देने के लिए रोक दी गई थी।ऐसे में इरफान ने अपना बेस्ट दिया।फिल्म में इरफान के साथ ही राधिका मदान, करीना कपूर, पंकज त्रिपाठी,दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।वही फिल्म को 13 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

एक्टर इरफान खान एक बार फिर से सिनेमाघरो में धूम मचाने वाले है हाल ही में अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने इरफान को लेकर कहा कि इस फिल्म को सिर्फ इरफान की तबीयत के लिए रोका गया था। इरफान का कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता।यह फिल्म केवल इरफान के साथ ही बन सकती थी इसलिए हमने एक साल तक उनके ठीक होने का इंतजार किया।फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी। इरफान खान को लेकर बोले अंग्रेजी मीडियम डायरेक्टर होमी