×

अगर अपनी जिंदगी से परेशान हैं तो जरूर देखें बॉलीवुड की ये फिल्में

 

आजकल की लाइफ में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसकी जिंदगी में कोई परेशानी ना हो। कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी लाइफ में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है लेकिन इसके बाद भी आपको वो हासिल नहीं हो पाता जिसकी आप चाह करते हैं। ऐसे समय पर आप उदास हो जाते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में लेकर आए है जिन्हे देखने के बाद आप उमंग से भर जाएंगे। ​ये फिल्में आपको जीने का एक नजरिया दिखाती हैं। आइए जाने कौन सी फिल्में है –

दिल चाहता है
दिल चाहता है इस फिल्म में तीन दोस्त अपनी-अपनी लाइफ को अपने-अपने तरीके से एन्जॉय करते हैं। यकीन मानिए इस फिल्म को देखने के बाद आप भूल जाएंगे की किसी वजह से परेशान भी थे। जिंदगी न मिलेगी दोबारा
इस फिल्म का टाइटल ही अपने आप में बहुत कुछ कहता है इसलिए जनाब अपनी जिंदगी को खुलकर जीए। फिल्म में तीन दोस्त स्पेन घूमने का मन बनाते हैं, जिन्हें पता है कि जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए।चलती का नाम गाड़ी
इस फिल्म में तीन भाई मजे के साथ अपनी जिंदगी के हर पल को एंजॉय करते हैं और रही बात सुख—दुख की तो, ये न हो तो जिंदगी जीने का मजा ही बेकार है। वैसे एक बात तो तय है कि, इस फिल्म को देखने के बाद आपके सारे गम छू मंतर हो जाएंगे।तारे जमीं पर
आमिर की ये फिल्म हमें सिखाती हैं कि जिंदगी में कोई भी काम मुश्किल नहीं है, अगर हम ठान ले तो कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने को कमजोर या दुखी महसूस करें तो इसे जरूर देखें।थ्री इडियट
आमिर की ये फिल्म उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एक अलग सोच रखते हैं, फिल्म तीन इंजीनियर दोस्तों की कहानी है। फिल्म का एक डायलॉग काफी फेमस है.. बेटा काबिल बनों, कामयाबी तो साली झक मार के तुम्हारे पीछे आएगी…।क्वीन
ये फिल्म उन लोगों के लिए है जिन्हें लगता है कि किसी के चले जाने से जिंदगी खत्म हो जाती है। फिल्म किसी के भी दुखी मन को नई उमंग देने का काम करती है।