×

Badass Ravi Kumar X Review: ‘एनिमल का बाप…’ दर्शकों को कैसी लगी हिमेश रेशमियां की ये वायलेंट फिल्म, देखने से पहले पढ़े रिव्यु 

 

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क -  फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बदमाश रवि कुमार' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में है। हिमेश की फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब दर्शक सिनेमाघरों में भी फिल्म देखने लगे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इसके रिव्यू भी दे रहे हैं। हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बदमाश रवि कुमार' बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी के साथ रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि यह 80 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों का जादू दोहराने की कोशिश है। कुछ लोगों को फिल्म में एक्टर का अंदाज पसंद आया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे थोड़ा कमजोर भी बताया है।

फिल्म को मिला लोगों का प्यार
बॉलीवुड में जब भी एक्शन फिल्म का जिक्र होता है तो रणबीर कपूर की एनिमल का जिक्र जरूर होता है। एक यूजर ने बदमाश रवि कुमार की तारीफ करते हुए फिल्म को एनिमल का बाप बताया है। वहीं दूसरे का कहना है कि इस फिल्म के सामने पुष्पा 2 कुछ भी नहीं है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अगर लोग कह रहे हैं कि हिमेश की फिल्म पुष्पा 2 से बेहतर है, तो ये तुलना अपने आप में बड़ी बात है. एक यूजर का कहना है कि '20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले हफ्ते में ही पूरा बजट वसूल कर लेगी. 2 साल पहले जब टीजर आया था, तो लगा था कि इसके लिए 20-25 लाख की कमाई करना बड़ी बात होगी, लेकिन अब लगता है कि फिल्म तहलका मचा सकती है.'

फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म के कुछ कमाल के डायलॉग शेयर कर उन्हें दमदार बताया है. ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को देखने वाले बोरियत महसूस नहीं करेंगे.

फिल्म बदमाश रवि कुमार हमें 80 के दशक की फिल्मों की याद दिलाती है. आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया ने फिल्म में रवि कुमार का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है. इसमें वह एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स के साथ विलेन का सामना करते नजर आए थे. यह मूवी पूरी तरह से हिमेश रेशमिया की परफॉर्मेंस पर टिकी हुई है. फिल्म में म्यूजिक से लेकर एक्शन तक ने लोगों का ध्यान खींचा है. एक्टर की स्क्रीन प्रेजेंस ने भी मूवी को और भी शानदार बनाने का काम किया है. हिमेश के फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी एक्टिंग और सिंगिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.