×

अलग हो गए अनुराग, विक्रमादित्य, विकास और मधु के रास्ते हो गए अलग, फैंटम कंपनी हुई बंद

 

इस वक्त बॉलीवुड की दुनिया से एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब जो खबर आ रही हैं वो आप सभी को हैरान करने वाली है। आपने ऐसा कई बार देखा होगा कि बॉलीवुड में रिश्ते महज निजी स्तर पर ही टूटते और बनते नहीं है बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी आए दिन कोई नया रिश्ता कायम होता है। तो ऐसे में बरसों पुराना रिश्ता टूटते भी देर नहीं लगती। ऐसी ही एक खबर आर्इ् है कि फ से फैंटम प्रोडक्शन हाउस अब बंद हो गया है। आपको बता दें कि ऐसा प्रोडक्शन के मालिकों की राह जुदा होने के चलते ये अब बंद हो गया है तो अब आपको फिल्म के शुरू होने से पहले ​फ से फैंटम चिल्लाते हुए बच्चे नहीं सुनाई देंगे। इस बात की घोषणा अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है। आपको बता दें कि फैंटम फिल्म की स्थापना अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना ने सात साल पहले की। इस दौरान प्रोड्क्शन हाउस ने कई यादगार फिल्में दी है। अब चारों ने कंपनी को बंद करने का सामूहिक फैसला लिया है।

विक्रमादित्य मोटवानी ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि, विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप खत्म कर अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। अभी तक की यह पार्टनरशिप मेरी जिंदगी की काफी शानदार, महान और क्रेजी यात्रा की तरह रही है। ये मेरे तीन पार्टनर मेरी फैमिली की तरह रहे हैं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया। मैं पिछले 7 सालों तक एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं वह कम होगा। उम्मीद करता हूं कि जब आगे अच्छा वक्त आएगा तब हमारे रास्ते जरूर एक-दूसरे से टकराएंगे। उनके इस ट्वीट के बाद ये कहा जा सकता है कि उनके लिए ये फैसला आसान नहीं था।