×

90 के ​दशक की ये अभिनेत्री अब दिखती है ऐसी, इस फिल्म से करेगी Comeback

 

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयश जुल्का एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। ये खबर उनके लिए बेहद बड़ी है जो अपनी आयशा को परदे में देखना चाहते है। खबरों के मुताबिक गदर के मेकर अनि‍ल शर्मा के अगले प्रोजेक्ट में आयशा जुल्का भी कमबैक कर रही हैं। आयशा फिल्म में लीड एक्ट्रेस इशि‍ता चौहान की मां का रोल अदा करेंगी।

 

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आयशा ने कहा कि, मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी लेकिन अनिल जी ने मुझे उनके साथ काम करने को कहा। मेरा किरदार के आत्मविश्वासी, खुले विचारों वाली महिला का है जो अपनी बेटी की मां होने के साथ ही एक दोस्ती वाला रिश्ता भी शेयर करती है।

आपको बता दें कि आयशा ने अामिर खान, अक्षय कुमार, मिथुन और नाना पाटेकर के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। करियर के दौरान आयशा की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ खूब जमी और उनके अफेयर के चर्चे भी रहे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आयशा, अक्षय को लेकर सीरियस थींं, मगर अक्षय उस वक्त सीरियस रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे।