Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट आई सामने, अयान मुखर्जी ने किया खुलासा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, उनकी यह फिल्म बीते 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। जिसे दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिल रहा, फिल्म ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा फिल्म के कलाकारों की भी जमकर तारीफ हो रही है।
अब इसी बीच के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आने वाले है।
फिल्म के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर दूसरे पार्ट की तैयारी में जुट चुके हैं और अब इसी बीच अयान मुखर्जी ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
उन्होंने हाल ही में एक एक बातचीत के दौरान बताया कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट अगले साल नहीं बल्कि 2 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा और इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी पर काम पार्ट वन के दौरान से ही चल रहा है। ये जानकारी सामने आने के बाद जरूर ब्रह्मास्त्र के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। हालांकि लोगों को फिल्म की रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।