परीक्षा मूवी रिव्यु : समाज की परीक्षा लेने में पास हुए आदिल हुसैन
ओटीटी की दुनिया में हर फ़िल्म मेकर्स अपनी किस्मत आज़मा रहा है कोई इसमें पास हो रहा है तो कोई परीक्षा में फ़ैल। इसी कड़ी में हिंदी फ़िल्मों के जाने माने फ़िल्म मेकर्स प्रकाश झा भी शामिल है। आज के वक्त में ओटीटी भारतीय फ़िल्मों के बाजार के लिए संजीवनी बूटी बन कर सामने आया है। इस मुश्किल वक्त में ओटीटी पर हर किसी को अपनी फ़िल्मों का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। उसी कड़ी में प्रकाश झा अपनी फ़िल्म परीक्षा को लेकर आए है। जिसको आप जी 5 पर देख सकते है।
कहानी
इस फ़िल्म की शुरुवात होती है एक रिक्शा चालक बूची पासवान से जो रिक्शा चला कर अपना घर चलाता है। उसका बेटा बुलबुल कुमार एक काफी होनहार और प्रतिभाशाली है। उसके पिता काफी गरीब है उनके पास इतना पैसा नहीं है की अपने को अच्छी शिक्षा दिला सके। एक दिन ऐसा भी आता है जब बूची अपने बेटे का दाखिला एक प्राइवेट स्कूल में करवा देता है। लेकिन प्राइवेट स्कूल की पढाई बूची को रिक्शा वाले से चोर बना देती है। इसकी लोक झोक के बीच माँ बाप के अपने बच्चे के लिए संघर्ष की कहानी है परीक्षा।
कास्ट
आदिल हुसैन, प्रियंका बोस, शुभम और संजय सूरी जैसे कलाकार इस फ़िल्म में जान दाल दी है। आदिल की कमाल की एक्टिंग आपको एक पल के लिए भी इस फ़िल्म से हटने नहीं देती है। प्रियंका बोस ने भी अच्छा काम किया है। एक्टिंग की परीक्षा में यह सभी कलाकार पूरे नंबर से पास हुए है।
निर्देशन
प्रकाश झा हमेशा ही कुछ अलग करते है सामाजिक मुद्दों को अपनी फ़िल्मों के जरिए उठाने में कभी पीछे नहीं हेट है। इस फ़िल्म का निर्देशन काफी शानदार है। कुछ सीन इधर उधर लगते है लेकिन कुल मिलकर निर्देशन में कमी निकलना मुश्किल है।
म्युज़िक
ओटीटी पर फ़िल्मों का तरीका बिलकुल बदल चुका है उसी तरह संगीत भी काफी बदल चुका है। अब आपको फ़िल्मों ज़बरदस्ती गाने गुसाने की जरूरत नहीं है। फ़िल्म का संगीत काफी सामान्य है जो फ़िल्म को सपोर्ट करता है।
क्या अच्छा है
फ़िल्म की कहानी आज के बॉलीवुड के काफी हटके है इस तरफ़ की कहानी पर और फिल्मे बने तो बेहतर है। फ़िल्म में सबका अभिनय क़ाबिले तारीफ है। फ़िल्म का निर्देशन काफी अच्छा है।
रिव्यु
आप अगर ओटीटी को पहले से फॉलो कर रहे है और एक अलग तरह की फ़िल्मों को देखना पसंद करते है तो यह फ़िल्म आपके लिए है। आप इस फ़िल्म से निराश नहीं होगे। अगर आप वही बॉलीवुड मसाला फिल्मे देखने के शोकिन है तो यह फ़िल्म आपके लिए नहीं है। हम इस फ़िल्म को 4 / 5 स्टार देगे।