×

पहले ही दिन भारत की हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'एवेंजर्स: एंडगेम

 

आज भारतीय सिनेमाघरों में हॉलीवुड की काफी दिनों से चर्चित फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब फिल्म को लेकर जो रिपोर्टस सामने आई है उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स आफिस पर पहले ही दिन से धुंआधार कमाई करने वाली हैं। वहीं ट्रेड एक्सपार्ट्स ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की रिलीज से पहले ही अनुमान लगा लिया था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर लगभग 40 से 50 करोड़ तक का कारोबार आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अब सुबह सुबह आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ 50 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर सकती हैं।

अगर बॉलीवुड की दुनिया के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा की मानें तो, ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने शानदार शुरूआत की है। उनके अनुसार ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रजनी​कांत की फिल्म 2.0 और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

कोमल नाहटा के अनुसार, ‘भारत में पहले दिन बाहुबली 2 (122 करोड़ रुपये), रोबोट 2.0 (54 करोड़ रुपये), ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़ रुपये) ने सबसे ज्यादा कारोबार किया था। क्या लगता है एवेंजर्स एंडगेम पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी? मेरे अनुसार एवेंजर्स, 2.0 और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।’

कोमल नाहटा ने अपने दूसरे ट्वीट में यह जानकारी दी है कि, ‘एवेंजर्स एंडगेम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और जो इंडिकेशन मिल रहे हैं उनके मुताबिक यह पहले दिन हर एक हिन्दी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही हर एक हिन्दी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।’

आज सिनेमाघरों में हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को लेकर ट्रेंड पंडितों का मानना है कि ये पहले ही दिन 2.0, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और बाहुबली जैसी फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म भारत में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार असानी से कर सकती है। पहले ही दिन भारत की हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'एवेंजर्स: एंडगेम