×

Jersey Twitter Review शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर की चर्चित फिल्म जर्सी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जर्सी साउथ की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है। जिसमे अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म जर्सी को हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमे शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर का काफी दिलचस्प अंदाज़ दिखाई दे रहा हैं। फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ चुके हैं। जर्सी के पहले और दूसरे शो को देखने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लोगों ने अपने अपने रिएक्शन दिए हैं।

 


जिसमे ज्यादातर लोगों ने शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की तारीफ करते दिखाई दिए हैं। कई लोगों ने कमेंट कर फिल्म को सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर, शानदार और दिलचस्प जैसे कमेंट से नवाजा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहिद कपूर की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार पिछले काफी समय से फैंस कर रहे थे। हालांकि फिल्म काफी समय पहले ही रिलीज कर दी जाती, अगर देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद नहीं हुए होते।


कई बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव भी किया गया। हालांकि अब यह रिलीज हो चुकी है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कई लोगों का यह कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद अच्छी खासी कमाई करेगी।

Alia Bhatt से शादी के बाद Ranbir Kapoor ने शुरू की इस मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग

फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती हैं, ये पहले दिन के आंकड़े सामने आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन आपको बता दें कि जर्सी को सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर बीस्ट और केजीएफ चैप्टर 2 देगी। बता दें कि ये दोनों फिल्में पिछले सप्ताह रिलीज की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।

Akshay Kumar ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर फैंस बांध रहे तारीफों के पुल

 

मीडिया पर्सन की इस हरकत से नाराज हुई Sara Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो