×

Cuttputlli movie review: लोगों को निराश करती हैं अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की कठपुतली

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। फिल्मः कठपुतली

डायरेक्टरः रंजीत एम तिवारी

कलाकारः अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह

श्रेणीः साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

हमारी रेटिंगः 2 स्टार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म कठपुतली आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म कठपुतली रिलीज हो चुकी है, यह साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसमे अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और सरगुन मेहता जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन रंजीत है तिवारी ने किया है, जो इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का निर्देशन कर चुके हैं। अगर आप फिल्म कठपुतली को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इससे पहले इसका रिव्यू जरूर जाने लें।

कठपुतली फिल्म की कहानी की शुरूआत कसौली के सुंदर नजारों से है, जिसको मेकर्स कसौली बता रहे हैं लेकिन वास्तव में लंदन है। यहां पर सीरियल किलर की दहशत फैली हुई है। प्लास्टिक बैग में एक दिन एक बाॅडी मिलती है, जिसकी क्रूर तरीके से हत्या कर दी जाती है। हत्या किसने की, क्योंकि की? इसी पुलिस जांच करने में जुटी है। दूसरा सीन अक्षय कुमार अर्जुन सेठी के सपनों का है। जो एक पुलिस वाले का बेटा है, लेकिन वो एक साइको थ्रिलर्स फिल्म बनाना चाहता है और पिछले कई सालों से वो इसके लिए लगातार कोशिश कर रहा है। लेकिन उसके सपने सपने ही रह जाते हैं, क्योंकि कोई भी प्रड्यूसर अर्जुन सेठी की फिल्म में उसकी मदद करने के लिए राजी नहीं होते हैं। ऐसे में अर्जुन सेठी अपनी बहन के कहने पर पुलिस में भर्ती हो जाता है और चंडीगढ़ से कसौली शिफ्ट हो जाता है। पुलिस में भर्ती होने के बाद अर्जुन सेठी सिलसिलेवार मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लग जाता है। हालांकि इस फिल्म की कहानी जितनी आसान लगती है, असल में ऐसा है नहीं। इस फिल्म में सीरियल किलर कौन है और वह क्यों लोगों की और बच्चों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर रहा है? इसका जवाब आपको अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतलि देखने के बाद ही पता चलेगा।

अभिनय

अक्षय कुमार इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं। इससे पहले भी वह कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस फिल्म में अभिनेता का अंदाज बेहतरीन है। वो अपनी पिछली कई फिल्मों से थोड़ा अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी के हिसाब से अक्षय कुमार बिल्कुल फिट लगते हैं। वही दूसरों की बात करें तो चंद्रचूड़ सिंह और रकुल प्रीत सिंह ने भी इस फिल्म में अच्छा अभिनय किया है। उनके अभिनय ने लोगों को प्रभावित किया है।

बायकाॅट ट्रेंड पर ऐसी है गीतकार Javed Akhtar की प्रतिक्रिया, मुझे नहीं लगता फिल्म के फ्लॉप होने का कारण बायकाॅट कल्चर है

निर्देशन

अगर हम निर्देशन की बात करें तो रंजीत एवं तिवारी ने फिल्म का शानदार तरीके से निर्देशन किया है। कलाकारों के किरदार को और भी दिलचस्प बनाया जा सकता था। अक्षय कुमार ने एक बार फिर कमजोर फिल्म पकड़ी। क्योंकि ऐसी ढेरों साइको थ्रिलर फिल्में यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है। कुल मिलाकर अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली औसत है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Sidharth Shukla का पुराना वीडियो, देखकर फैंस भावुक

बता दें कि फिल्म कठपुतली तमिल फिल्म रतासन की हिंदी रीमेक है। कठपुतली लोगों को कुछ खास पंसद नजर आई है।
ब्लैक मिनी ड्रेस में अपना बेबी बंप फलाॅन्ट करती नजर आई Alia Bhatt, साथ में दिखें Ranbir Kapoor