×

Ranbir Kapoor से मीडिया ने पूछा कब कर रहे Alia Bhatt से शादी, जाने क्या था अभिनेता का जवाब

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों की शादी को लेकर भी खबरें सामने आ रही है। अब इसी बीच में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से उनके चाहने वालों ने शादी को लेकर सवाल पूछ लिया।

दरअसल बात ये है कि बुधवार की शाम रणबीर कपूर आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ दिल्ली में फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर लॉन्च किया। इसके बाद लोगों ने तीनों से प्रश्न पूछे। एक फैन ने पूछा कि, रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी कब करने वाले हैं। इस पर अभिनेता रणबीर कपूर जवाब देते हुए कहते हैं कि, पिछले 1 साल में हमने कई लोगों को शादी करते हुए देखा, हमें लगता है कि हम उन्हें देखकर खुश रहे।

इसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को देखकर पूछा कि, हमारी शादी कब हो रही है। इस पर आलिया ने कहा कि, आप मुझसे क्यों पूछ रहे हो। इसके बाद डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बात को घुमाते हुए कहा कि, आज के लिए ये एक ही डेट काफी है ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट।

Vijay Deverakonda की बॉलीवुड डेब्यू Liger फिल्म की रिलीज डेट आउट

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले है। उनकी ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है।  फिल्म में आलिया रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

Sushant Singh Rajput की बहन ने Ankita Lokhnade को दी शादी की बधाई, फैंस हुए भावुक

साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म सूर्यवंशी को कमाई के मामले में धूल चटाएगी Spider Man No Way Home