Bade Acche Lagte Hain 2 में हुई कुंडली भाग्य की इस अभिनेत्री की एंट्री, Disha Parmar को देगी कड़ी टक्कर
मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बनी है। बता दें कि कुछ ही दिनों में एकता कपूर का टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 का प्रसारण होने वाला है। यही कारण है कि इस वक्त इस टीवी शो के नए-नए प्रोमोज सामने आ रहे हैं। दर्शक भी इस टीवी शो को देखने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं।
बड़े अच्छे लगते हैं दूसरे सीजन को लेकर फैंस हर एक अपडेट जानना चाहते हैं। साथ ही इसकी कास्ट को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि, इस टीवी शो में एक और कलाकार की एंट्री हो चुकी है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, टीवी शो कुंडली भाग्य की अभिनेत्री टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के सीक्वल में दिखाई देने वाली है।
Manoj Muntashir ने मुगलों को बताया 'डैकत' ऋचा चड्ढा समेत कई स्टार्स बोले आग लगाने का नहीं बल्कि...
हाई हील्स पहन परेशान हुई अनुपमा एक्ट्रेस Rupali Ganguly, बयां किया अपना दर्द
ये कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री अंजुम फकीह है। जो इससे पहले कुंडली भाग्य में प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार निभा चुकी है। बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल में एंट्री को लेकर खुद अंजुम फकीह ने इस खबर को कन्फर्म किया है और बताया है कि वो दिशा परमार और नकुल मेहता द्वारा अभिनीत टीवी शो में काम कर रहे हैं और वो इस आईकॉनिक टीवी शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश है।
अपने किरदार को लेकर अंजुम फकीह ने कहा कि, बड़े अच्छे लगते हैं 2 में उनका किरदार काफी अलग है। ऐसे में उनको एक कलाकार के तौर पर काफी कुछ सीखने को भी मिलने वाला है।