कीर्ति सुरेश ने बिना रुके 9 घंटे की डबिंग, तस्वीर शेयर कर बयां किया हाल
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपने बेहतरीन अभिनय और सादगी भरे व्यक्तित्व को लेकर खास पहचान रखती हैं। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट किया।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म के लिए लगातार 9 घंटे डबिंग की। इतने लंबे सेशन के बाद भी उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार थी। कीर्ति ने अपनी डबिंग के दौरान की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वे एक कुर्सी पर थककर बैठी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर सुकून की मुस्कान साफ झलक रही है। वहीं, उनके सामने माइक लगा हुआ है।
अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, "कल 9 घंटे की लंबी डबिंग के बाद दिन के आखिर में मैं।"
हालांकि, अभिनेत्री ने फिल्म का नाम जाहिर नहीं किया, जिससे फैंस उनकी आने वाली फिल्मों के नाम ले रहे हैं।
कीर्ति सुरेश तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। कीर्ति ने शुरुआत में 'पायलट्स', 'अचनेयनेनिकिष्टम', और 'कुबेरन' जैसी मलयालम फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। अभिनेत्री एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जो लंबे समय से मनोरंजन जगत में योगदान दे रहा है।
कीर्ति ने साल 2013 में फिल्म 'गीतांजलि' से मुख्य अभिनेत्री के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया। कीर्ति को फिल्म 'महानती' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं।
उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर मलयालम फिल्म 'थट्टास' का निर्माण किया। उन्होंने 'सामी स्क्वायर' जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। कीर्ति एक अभिनेत्री, निर्माता और फैशन डिजाइनर भी हैं। अभिनेत्री ने लंदन में इंटर्नशिप की है और फैशन बुटीक खोलने की इच्छा रखती हैं।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम