×

फैमिली प्लानिंग को लेकर Kavita Kaushik का हैरान करने वाला खुलासा

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क।  छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 में नजर आ चुकी कविता कौशिक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। कविता कौशिक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही है। बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री कविता कौशिक ने फैमिली प्लानिंग को लेकर हैरान करने वाला जवाब दिया है। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस को भी यकीन नहीं होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक ने साल 2017 में मशहूर बिजनेस मैन रॉनित बिश्वास के साथ शादी की थी। अब शादी के बाद वो अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही है। इसी बीच उनके फैंस पिछले काफी समय से खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं।

Smriti Irani ने शेयर की ऐसी तस्वीर की कमेंट किए बिना नहीं रह पाए सोनू सूद और मौनी रॉय

फैमिली प्लानिंग को लेकर Kavita Kaushik का हैरान करने वाला खुलासा

एक बार बिकनी में हॉट तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में आई Sara Ali Khan

कई बार ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि, कविता कौशिक जल्दी मां बनने वाली है। हालांकि अब कविता कौशिक ने जो बयान दिया है उससे सुनने के बाद फैंस को झटका लगने वाला है। फैमिली प्लानिंग को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि, उन्हें इस अधिक आबादी वाले देश में एक बच्चे को लाने की कोई इच्छा नहीं है।

कविता कौशिक ने कहा कि, मेरे पास एक कुत्ता और एक बिल्ली है और वो मेरी फैमिली है। मुझे इस अधिक आबादी वाले देश में एक बच्चे को लाने की कोई इच्छा नहीं है। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में अभिनेत्री ने कहा था कि, अगर मैं 40 की उम्र में मां बनती हूं तो जब मेरा बच्चा 20 साल का होगा, तो मैं 60 की हो जाउंगी।

बीते दिन अभिनेत्री कविता कौशल बिग बॉस 14 को लेकर चर्चा में थी। जिसमे उन्होंने रूबीना दिलाईक के पति अभिनव शुक्ला को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे।