कोरियोग्राफर Remo D'Souza के साले जैसन वाटकिंस की अचानक मौत, घर में मिला शव
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साले को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस की मौत हो गई है। उनको उनके घर में मृत पाया गया है। जैसे ही जैसन वाटकिंस के अचानक मौत की खबरों ने ना सिर्फ रेमो डिसूजा बल्कि उनके जुड़े लोगों को हैरान कर दिया है। जैसन वाटकिंस की बहन और रेमो डिसूजा की पत्नी लीजेल डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, क्यों? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी।
ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि जब जैसन वाटकिंस को उनके घर में मृत पाया गया तो तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही ओशिवारा पुलिस ने जैसन वाटकिंस की मौत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपने साले की मौत पर अभी तक कोई भी रिएक्शन नहीं पिया है।
जैसन वाटकिंस की मौत को लेकर डॉक्टर की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। इस वक्त डॉक्टर और पुलिस से मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेमो डिसूजा गोवा में एक शादी में शामिल होने गए हैं। रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस ने कई फिल्मों में उनके साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
Mohsin Khan को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, अभिनेता ने दर्ज कराई शिकायत
Singer Shaan पर टूटा दुखों का पहाड़, सिंगर की मां का हुआ निधन