×

स्पाइडर मैन, आयरन जैसे सुपरहीरोज को गढ़ने वाले स्टेन ली का हुआ निधन

 

मार्वल कॉमिक्स के जनक और स्पाइडर मैन, आयरन मैन जैसे सुपर हीरो जैसे किरदार को गढ़ने वाले स्टेन ली अब हमारे बीच नहीं रहें। स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। आई खबरों के अनुसार स्टेन ली ने बीते सोमवार को कैलिफोर्नियां के लॉस एजिंलिस में अंतिम सांसे ली। ​स्टेन ली पिछले काफी समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी उनकी बेटी जेसी ली ने खुद दी। जेसी ली के पिता अपने सभी प्रशंसको को बहुत प्यार करते थे। वह महान, सभ्य और सौम्य व्यक्ति थे। स्टेन ली को दुनिया अपने अलग अंदाज के लिए जानती है।

स्टेन ली ने अपने स्टाइल से साल 1960 में कॉमिक की दुनिया में क्रांति ला दी थी। उन्होंने पहली बार साल 1960 में अपनी कल्पना से सुपर हीरो बनाए। इसके बाद उन्होंने स्पाइडर मैन, थॉर, आयरन मैन जैसे कई सुपरहीरोज को बनाए। जिसको युवाओं ने काफी ज्यादा पसंद किया। वह एक राइटर और एडिटर के तौर पर काम करते थे। साथ ही साल 1938 में उन्होंने डीसी कॉमिक्स नाम की कपंनी द्वारा डिटेक्टिव कॉमिक्स लॉन्च किया था। स्टेन ली ने साल 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है। उनकी पर्सनल लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है। किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखाना अद्भुत होगा।